सिर्फ यह एह्सास। कि तुम इतने करीब हो मेरी धङ्कनो के। मेरी हर सुबह को रौशन कर जाता है नई खुशियौ से।
सिर्फ यह एह्सास। कि तुम्हारा प्यार मेरे साथ है हर पल। लफ्जो से ज्यादा कीमती है मेरे लिये। तुम्हारी खुशियों ने सजाए है। मुस्कराहटो के फूल मेरे अधरो पे। और तुम्हारे ख्वाबो मै तलाशे है। मेरे अधूरे ख्वाबो ने मायने।
और जब से तुमने मेरी दुनिया मै कदम रखा है। पल पल यूं लगता है मुझे। कि जैसे सच हो गया है मेरा हर सपना।