Followers

Tuesday, January 7, 2014

दिल


न कर जिद
अपनी हद में रह दिल
वो बड़े लोग हैं
अपनी मर्जी से याद करते हैं

Tuesday, May 1, 2012

लगा के प्यार मैं दिमाग
वो दिल को बहलाना चाहते हैं

डर डर के वो रखते हैं अब हर कदम मोहब्बत मैं 
और मोहब्बत का एहसास चाहते  हैं

जिन्दगी को करके बन्द हाथों मैं
वो खुले आकश मै उडना चाह्ते हैं

मोहब्बत पर लिखकर चन्द लाइने खुश होते हैं
मगर उसकी एक  दस्तक से भी घबराते हैं

लोगों को दिखाने को वो हंसतें है
मगर तन्हाई मैं खुद को आइने से भी बचाते हैं

प्यार के एह्सास से बनाकर इस कदर दूरी
मोहब्बत का एह्सास ना छूट जाये

जिन्दगी का ये अनुपम तोहफा कही
 झूठे अहं की भेंट न चढ जाये 

Friday, March 30, 2012

तेरी खामोशी





तेरी हर खामोशी को समझता हूं मैं
तेरे मन् की गहराई का पता है मुझे

तेरी सासों की खुशबू को पहचानता हू मैं
तेरे हर दर्द का एहसास है मुझे

चाँदनी रात मे तेरे एहसास को महसूस करता हूँ मैं
क्योंकि तेरे ख्याबों में जीना है मुझे

जिन्दगी से बस यही चहता हू मैं
मरने से पहले तेरा साथ मिल जाये मुझे

Saturday, March 17, 2012

हँसता हुआ तेरा चेहरा


















हँसता हुआ तेरा चेहरा कभी सच्चा,
तो कभी मासूम सा लगता है

तेरीआंखों का रंग भी,
अब बदला हुआ सा लगता है

लगता है तेरेदिल को,
फिर जीने की आस हो चली है,

इसलिये तेरा मौन भी,
अब मौन नही लगता है.

Tuesday, February 14, 2012

अबके जो साथ पाया है

फंस के तूफां मै हमने
किसी से आसरा जो मांगा
बढाया हाथ लोगों ने
मगर सफीना डुबो दिया
मगर अबके जो साथ पाया है
लगता है वही कश्ती सभालेगा
अभी जो हाथ मिलाया है
वो कल दिल भी मिला लेगा
रात को आकर वो ख्वाबों
मीठा दर्द दे जायेगा
सुरहीन इस जीवन मै
सन्गीत की सरगम छेड जायेगा
मायने ढूढ रही इस जिन्दगी को
मन्जिलों की सौगात दे जायेगा

Friday, February 10, 2012

ऐ दुख तू कितना महान

ऐ दुख तू कितना महान
तू ही कराता हमको
अपनो की पहचान
ऐ दुख तू कितना महान,
राम, कृष्ण महावीर, पैगम्बर, को
तूने बना दिया भगवान,
ऐ दुख तू कितना महान,
जीवन को तू देता सुखों का सम्मान,
तेरेआगे हर कोई हारा इंसां हो या हो भगवान,
ऐ दुख तू कितना महान

ऐ दुख तू कितना महान

ऐ दुख तू कितना महान
तू ही कराता हमको
अपनो की पहचान
ऐ दुख तू कितना महान,
राम, कृष्ण महावीर, पैगम्बर, को
तूने बना दिया भगवान,
ऐ दुख तू कितना महान,
जीवन को तू देता सुखों का सम्मान,
तेरेआगे हर कोई हारा इंसां हो या हो भगवान,
ऐ दुख तू कितना महान